मुंगेर सीट से कट सकता है वीणा देवी का पत्ता

पटना
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे के बाद ऐसे लगा था कि एनडीए के भीतर मतभेद ठीक हो गया है, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) सांसद वीणा देवी के ताजा बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

बताया जाता है कि वीणा देवी के बयान से उनकी पार्टी के बड़े नेता काफी नाराज चल रहे हैं. खबर यह भी है कि मुंगेर लोकसभा की सीट इस बार जेडीयू ललन सिंह के लिए मांग सकती है, इसलिए वीणा देवी का टिकट मुंगेर से कट सकता है. वहीं, कई दिनों से रामा सिंह और मेहबूब अली केसर भी पार्टी बैठकों से दूर रहे हैं और उनका टिकट भी पार्टी काट सकती है.

गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा से सांसद और एलजेपी के नेत्री वीणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही पद से हटाने की मांग कर दी है. एलजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.