रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने RR को 4 रन से दी मात

नई दिल्ली दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल सीजन 11 के बारिश से बाधित 32वें मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 196 रन बनाए तब बारिश के कारण टीम की पारी को यहीं समाप्त करना पड़ा. बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियमों के तहत राजस्थान रॉयल्स को 12 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में राजस्थान रॉयल्स 12 ओवर में 146 रन ही बना पाई और दिल्ली ने यह मैच 4 रन से जीत लिया. राजस्थान के लिए बटलर ने 26 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को बटलर ने बेहद आक्रामक शुरूआत दी. बटलर ने डार्सी शॉर्ट (25 गेंद, 44 रन) के साथ मिलकर 3.1 ओवरों में ही टीम के 50 रन पूरे कर दिए. उनके रहते राजस्थान जीत की ओर बढ़ रही थी. बटलर ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अमित मिश्रा ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बटलर को पंत के हाथों स्टंप करा दिया. यहां से राजस्थान की मुश्किलें बढ़ गईं. संजू सैमसन तीन रन ही बना सके और 92 के कुल स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर काॅलिन मुनरो द्वारा लपके गए. बेन स्टोक्स के बल्ले से एक रन निकला. वह 100 के कुल स्कोर पर आउट हुए. शॉर्ट 118 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. यहां लगा कि राजस्थान आसानी से मैच हार जाएगी लेकिन अंत में कृष्णाप्पा गौतम ने छह गेंदों में दौ चौके और एक छक्का जड़ टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में राजस्थान को 15 रनों की दरकार थी, लेकिन दो विकेट लेने वाले बोल्ट ने राजस्थान को जरूरी रन नहीं बनाने दिए. पंत और अय्यर की बदौलत डेयरडेविल्स ने ठोके 196 रन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 196 रन बनाए. लेकिन एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और डेयरडेविल्स की पारी पूरी नहीं हो पाई. दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 35 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए. पंत ने 29 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान अय्यर (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी भी की. अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा. दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही कॉलिन मुनरो (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने धवल कुलकर्णी की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाया. कप्तान श्रेयष अय्यर ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर चौके के साथ खाता खोला, जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कुलकर्णी के पारी के तीसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा. कुलकर्णी ने हालांकि इसी ओवर में शॉ का कैच भी टपकाया. शॉ ने उनादकट का स्वागत लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ किया. दिल्ली ने पावरप्ले के पांच ओवर में एक विकेट पर 48 रन बनाए. कप्तान अय्यर ने भी तीखे तेवर दिखाते हुए लेग स्पिनर श्रेयष गोपाल पर लगातार दो छक्के जड़े. शॉ ने भी गोपाल पर छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर इस लेग स्पिनर को वापस कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे. पंत ने गोपाल पर छक्के के साथ खाता खोला और फिर आर्चर की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. अय्यर ने उनादकट की गेंद पर एक रन के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. पंत ने कुलकर्णी के ओवर में छक्का और दो चौके मारे जबकि इसी ओवर में इस तेज गेंदबाज ने लगातार तीन वाइड भी फेंकी. पंत ने स्टोक्स पर चौके और फिर एक रन के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने उनादकट की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसी ओवर में लांग ऑफ पर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे. उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके मारे. चार कैच छोड़ने के बाद त्रिपाठी का यह पहला कैच था. पंत ने उनादकट के इसी ओवर में छक्का जड़ा, लेकिन एक गेंद बाद बाउंड्री पर स्टोक्स का कैच दे बैठे. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और पांच छक्के जड़े. उनादकट ने 17वें ओवर में विजय शंकर (17) को भी त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. आर्चर के अंतिम ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.राजस्थान रॉयल्स की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट झटके. राजस्थान ने टॉस जीतकर दिल्ली को दी पहले बैटिंग राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव हुए. महिपाल लोमरोर और ईश सोढ़ी की जगह डार्सी शॉर्ट और श्रेयस गोपाल की वापसी हुई. दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. लेग स्पिनर राहुल तेवतिया के स्थान पर शाहबाज नदीम को टीम में जगह दी गई.