बास्केटबॉल के द्रोणाचार्य राजेश पटेल का निधन

भिलाई
बास्केटबॉल के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबॉल टीम के कोच भिलाई निवासी राजेश पटेल का ​सोमवार को निधन हो गया. बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच राजेश पटेल ने हरियाणा के पानीपत में अंतिम सांसे लीं.

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए राजेश पटेल अपनी टीम को लुधियाना लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पानीपत में उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. कुछ महीने पहले ही वे लंबी बीमारी के बाद ठीक हुए थे. बताया जा रहा है कि राजेश पटेल को हार्ट अटैक आया था.

बता दें कि राजेश पटेल के नाम कई रिकॉर्ड हैं. उनके कोचिंग में छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबॉल टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. राजेश पटेल को बास्केटबॉल में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इसमें विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, फिकी स्पोर्ट्स ग्लोबल पुरस्कार, सेल का बेस्ट पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, नेशनल स्पोर्ट्स टाइम पुरस्कार, भीम चेतना पुरस्कार सहित अन्य शामिल है.