मुख्य चुनाव आयुक्त टीम सहित आज से MP के दौरे पर, तैयारी और खर्च पर होगी नज़र

मुख्य चुनाव आयुक्त टीम सहित आज से MP के दौरे पर, तैयारी और खर्च पर होगी नज़र

भोपाल 
चुनाव आयोग की फुल बैंच आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के नेतृत्व में आयोग की टीम यहां आ रही है, जो चुनाव की तैयारियों पर चर्चा और समीक्षा करेगी. चुनाव आयोग के सदस्य भोपाल और इंदौर का दौरा करेंगे. टीम दो दिन मध्य प्रदेश में रहेगी. CEC प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी बैठक करेंगे.

दिल्ली से आ रही चुनाव आयोग की टीम में सीईसी ओ पी रावत के साथ निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा, अशोक लवासा सहित 8 अधिकारी रहेंगे. ये लोग प्रदेश के सभी 51 ज़िलों के निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करेंगे. आयोग की टीम आज दोपहर इंदौर पहुंचेगी. यहां मालवा,निमाड़, नर्मदापुरम संभाग के निर्वाचन अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. बैठक में  तीनों संभागों के कमिश्नर, आईजी और सभी ज़िलों के कलेक्टर और एसपी शामिल होंगे.