शायराना अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का किया शुक्रिया अदा
भोपाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर के जरिए प्रदेश की जनता और मतदाताओं को पार्टी की जीत के लिए धन्यवाद कहा। ट्विटर पर एक संदेश के साथ वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं मध्य प्रदेश की आम जनता को दिल की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं। इस जीत के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं और धन्यवाद देना चाहता हूं। आज समय है एक नए सवेरे का कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बन रही है हम सब को आगे के पांच सालों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर दिन प्रति-दिन उन चुनौतियों के खिलाफ संकल्पित होकर काम करना है।'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'जनता की आशा और अभिलाषा कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई है। उन आशाओं पर खरे उतरने की चुनौती हम सबके सामने है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि एक साथ मिलकर उन सभी आशा-अभिलाषाओं को पूरा करने का संकल्प लें। इन्ही आशा के साथ आपका कल भी आज भी और सदैव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया।'
इस ट्वीट में वीडियो के साथ उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी के कुछ शब्दों को भी लिखा, 'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।' बता दें कि, 15 साल बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है। इस जीत में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा योगदान था। कांग्रेस ने प्रदेश की 230 में से 114 सीटों पर जीत दर्ज की।