मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की जनकल्याण योजना की समीक्षा

रायसेन  
असंगठित श्रमिकों के कल्याण और विकास के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की प्रगति की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनकल्याण योजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। यह योजना गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली योजना है। सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, विधायक प्रतिनिधि डॉ जयप्रकाश किरार, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैस सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

वीसी में मुख्मयमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 03 जुलाई को सभी विकासखण्डों में दोपहर 03 बजे कार्यक्रम आयोजित कर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। वीसी के पश्चात कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने सभी सीएमओ तथा जिला अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वीसी में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।