आगरा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचे विवाद के बीच अब शहर के सार्वजनिक शौचालयों में उनकी तस्वीर लगा दी गई है। यही नहीं देव समाज कॉलेज के टॉइलट में भी जिन्ना की तस्वीर लगा दी गई। हालांकि विवाद बढ़ने पर इसे फौरन हटा दिया गया। वहीं, एएमयू कैंपस के बाब-ए-सैयद गेट पर चौथे दिन छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों ने मांग की है कि दो मई को उपद्रव करने वाले हिन्दू संगठनों के नेताओं और बीजेपी सांसद सतीश गौतम की गिरफ्तारी होनी चाहिए, तभी उनका प्रदर्शन खत्म होगा।
जिन्ना की तस्वीर को लेकर छिड़ा घमासान अब और बुरे दौर में पहुंच गया है। शनिवार को अलीगढ़ के देव समाज कॉलेज के कुछ छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों में लगा दी। आरोप है कि उन्हें दक्षिणपंथी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। उधर खैर कस्बे में मौजूद पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर हटाने के बाद से एक नया विवाद पैदा हो गया है।
गेस्ट हाउस से सर सैयद की तस्वीर हटी
बताया जा रहा है कि जिन्ना की तस्वीर पर चल रहे विवाद के बीच ही यहां से भी तस्वीर हटाई गई है। स्थानीय सांसद सतीश गौतम ने भी माना कि जब वह पिछली बार बैठक में गेस्ट हाउस गए थे तो सर सैयद की तस्वीर वहां लगी थी। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर क्यों हटाई गई है, इस बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है।