मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना वाले किसानों की सूची सभी पंचायतों में चस्पा होगी 

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना वाले किसानों की सूची सभी पंचायतों में चस्पा होगी 

भोपाल
जिले में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। एक ओर जहां योजना के अनुसार पात्र किसानों के आधार नंबर खातों से फीड कराने का काम अफसरों ने शुरू कर दिया है। 

वहीं, दूसरी तरफ पात्र किसानों की सूची को पंचायत भवनों में चस्पा भी किया जाएगा, ताकि यदि कोई किसान छूटे तो पंचायत के माध्यम से उस तक ऋण माफी की सूचना पहुंच सके। किसानों को पात्रतानुसार सफे द, हरे और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इस संबंध में आज जिले के कृषि विभाग के अफसर एक बैठक कर समीक्षा करेंगे।