मुख्यमंत्री श्री बघेल 7 जनवरी को गरियाबंद,  बेमेतरा और मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे

  मुख्यमंत्री श्री बघेल 7 जनवरी को गरियाबंद,  बेमेतरा और मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे

रायपुर 
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सोमवार 7 जनवरी को गरियाबंद, बेमेतरा और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विधानसभा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां भक्त माता राजिम जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.50 बजे राजिम से रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे बेमेतरा पंहुचेंगे और वहां से रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे मुंगेली जिले के ग्राम मोतिमपुर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 5.15 बजे बिलासपुर के एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे और इसके बाद छत्तीसगढ़ भवन जाएंगे। श्री बघेल रात 8.15 बजे बिलासपुर से शिवनाथ एक्सप्रेस से रवाना होकर रात्रि 11.50 बजे भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।