बदल सकता है कि अजीत जोगी की पार्टी का नाम, ये है वजह
रायपुर
छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (छजकां) सुप्रीमो अजीत जोगी की पार्टी का नाम जल्द ही बदल सकता है. जेसीसीजे यानि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का नाम बदलकर पार्टी सुप्रीमो जोगी कुछ और कर सकते हैं. अजीत जोगी को यह लगता है कि उन्हें इस चुनाव में बड़ा नुकसान उनके दल के नाम में कांग्रेस शब्द लिखे जाने की वजह से हुआ है.
पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि पार्टी नाम बदलने को लेकर जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद पार्टी का नया नाम रखने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसमें नाम बदलने को लेकर आम सहमति बनने के बाद फैसला किया जाएगा. इसी के साथ अजीत जोगी ने आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है.
छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि फिलहाल तो उनकी पार्टी का नाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी है, लेकिन अक्सर प्रचलित नाम बदल जाते हैं. उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस एक प्रचलित नाम है. इसलिए जब तक ये नाम रहेगा तब तक ये कंफ्यूजन बना रहेगा. ऐसे में इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए वे अपनी कार्यकारिणी से पार्टी का नाम बदलने को लेकर निवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी के नए नाम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जाना चाहते हैं. हालांकि उससे पहले पार्टी की बैठक होगी, जिसमें नाम बदलने या नहीं बदलने को लेकर तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा होगी.