मुजफ्फरपुर में सात समेत उत्तर बिहार में 13 डूबे

मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में 13 लोग डूब गये। मुजफ्फरपुर में सात, मधुबनी में तीन और पश्चिम चंपारण में तीन के डूबने की घटना से अफरातफरी मची रही। मुजफ्फरपुर में छह की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है।
सकरा प्रखंड की रामपुरमनी पंचायत के मझौली पचदही गांव में बकरी चराने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान गांव के मो. जाहिर के 16 वर्षीय पुत्र मो. खुर्शीद के रूप में हुई। सकरा के ही मुशहरी राम गांव में डूबने से संजय कुमार ठाकुर (50) की मौत हो गई। अहियापुर थाना के बेला पचगछिया गांव के राजा महतो के पुत्र उमेश महतो की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वह मजदूरी कर घर लौट रहा था तभी पानी में बह गया था।
वहीं मिठनसराय में विनोद साह की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इधर, सरैया थाना के राजारामपुर गांव में झाझा नदी की बाढ़ में रुपौली निवासी निड्डू कुमार (20) डूब गया। उसके साथी सुबोध कुमार को लोगों ने बचा लिया। एनडीआरएफ की टीम निड्डू को तलाश कर रही है। वहीं पारू की कोइरिया निजामत पंचायत के नया टोला में बाया नदी की बाढ़ में घिरे घर से सामान निकालने गई महिला डूब गई। उसकी पहचान गांव के कपिलदेव राम की पत्नी गुलाबो देवी (50) के रूप में हुई है। मीनापुर थाना के मानिकपुर गांव निवास दिलीप कुशवाहा (65) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उनके घर के नजदीक जमे पानी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पश्चिम चंपारण के ठकराहां के मोतीपुर गांव की दो युवतियां पंचायत सरकार भवन के समीप सरेह में पोखरा के किनारे पानी में घास काटने गईं परमा यादव की बेटी अर्चना कुमारी (18) और लालू यादव की बेटी मनीषा कुमारी (19) डूब गई। वहीं बगहा एक प्रखंड की हरदी नदवा पंचायत के कौलाची गांव में सिकटी नदी में डूबने से बिन्दा साह के पुत्र राजू साह (30) की मौत हो गई।
मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड की मैलाम पंचायत स्थित तिलई गांव में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमन यादव (9) पिता बौआजी यादव, रिंकी कुमारी (8) पिता काशी यादव, बबीता (07) पिता रंजीत यादव के रूप में हुई है।