'मेंटल है क्या' के ट्रेलर की 19 जून को होगी ग्रैंड लॉन्चिंग?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत जो कि आखिरी बार फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आई थीं, अब 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी। हाल ही में यह फिल्म उस वक्त चर्चा में आई थी जब ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ऐक्ट्रेस शूटिंग के समय काफी दखल दे रही हैं। हालांकि, बाद में डायरेक्टर ने ऐसी रिपोर्ट्स को नकार दिया था।
फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की टीम ने 19 जून को ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च की तैयारी की है। इस दौरान टीम के साथ कंगना और राजकुमार भी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि फिल्म की कहानी अजीब और पागलपन वाली है। यह कंगना और राजकुमार के कैरक्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है।
सूत्र ने कंगना के कैरक्टर के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि वह एक ऐसी लड़की का रोल कर रही हैं जो कि मेंटल कंडीशन से जूझ रही है और फिल्म पूर्वाग्रहों और सामाजिक प्रतिबंधों के आसपास घूमती है।