मेकअप की ये गलतियां आपको दिखा सकती हैं उम्रदराज

मेकअप की ये गलतियां आपको दिखा सकती हैं उम्रदराज

हम में से बहुत से लोग ये सोचते हैं कि मेकअप में इस स्टेप की कुछ खास जरूरत नहीं होती है लेकिन ये गलत है। फाउंडेशन मेकअप में एक परफेक्ट बेस का काम करता है। ये आपके फेस को क्लीन और क्लियर लुक देता है। ये ड्राई पैचेज और ऑइली पार्ट्स को कवर कर देता है। इसलिए हमेशा अपनी स्कीन टोन के अनुसार फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और मेकअप की शुरुआत इसी से करें।

स्किन टोन एक न करना
ज्यादातर लोग फाउंडेशन और कंसीलर सिर्फ फेस पर ही लगाते हैं, गर्दन पर लगाना जरूरी नहीं समझते जिससे कि आपके फेस और गर्दन का स्किन कलर अलग-अलग दिखता है, जो देखने में काफी अजीब लगता है। इसलिए अगर आप चमकदार और यूथफुल ग्लो चाहते हैं तो ये ध्यान रखें कि स्किन का टोन बिल्कुल एक जैसा दिखे।

ज्यादा शिमर लगाना
'Not everything that glitters is gold?'मेकअप के साथ भी कुछ ऐसा ही है। हमेशा सारी शिमरी और शाइनी चीजें आपको खूबसूरत और चमकदार लुक नहीं देतीं। सभी लोगों को फ्रेश लुक पसंद आता है। आप भी ये नहीं चाहेंगी कि आप पुरानी इजिप्शियन एरा से आई हुई दिखें।

ब्लश का गलत इस्तेमाल
ब्लश सही तरीके से नहीं लगाने से गाल धंसे हुए दिखते हैं। पिंक कलर के ब्लश का गलत इस्तेमाल आपको उम्रदराज दिखा सकता है। ब्लश को हमेशा अच्छी तरह से ब्लेंड करें जिससे नैचरल लुक मिले।

डार्क लिप लाइनर
ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट्स का मानना है कि लिप लाइनर आपके लिप्स को चौड़ा और फूला हुआ लुक देते हैं, लेकिन इसका गलत यूज आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है। कभी भी लिप लाइनर्स को लिप को रिशेप देने के लिए ड्रॉ न करें। हमेशा नैचरल लुक ही रखें और लिप लाइनर का कलर लिपस्टिक से मैच करना चाहिए।

पाउडर से फिनिशिंग देना
हम में से बहुत-सी महिलाएं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप के आखिर में पाउडर यूज करती हैं , उनके अनुसार इससे मेकअप सेट हो जाता है। पाउडर आपकी स्किन को डल लुक देता है। ये फेस की फाइन लाइंस को बढ़ाता है इसलिए इसका कम से कम यूज करें।