बालों पर जादू करेगा एग ऑइल
नैचरल ऑइल स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। नारियल तेल, बादाम तेल, ऑलिव ऑइल के फायदे तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी एग ऑइल ट्राई किया है? आइए, आपको बताते हैं एग ऑइल किस तरह आपके बालों पर जादू कर सकता है।
क्या होता है एग ऑइल?
एग ऑइल को एग योक से निकाला जाता है। यह स्कैल्प में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। इससे बालों और स्किन का ड्राइनेस दूर होती है।
एग ऑइल के फायदे
एग ऑइल से बालों का झड़ना कम हो सकता है। इसमें बालों के पोषण के लिए जरूरी तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बाल घने बनते हैं।
कंडीशन भी करता है
एग ऑइल में कलेस्ट्रॉल होता है। यह स्किन में अब्जॉर्ब होता है तो सेल्स को रिपेयर करता है। इसके अलावा यह बालों के रूखेपन को भी दूर करता है। इससे आपके डैमेज्ड बाल फिर से शाइनी और सॉफ्ट बन सकते हैं।
बालों की एजिंग रोकता है
एग ऑइल में ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो समय से पहले बालों की एजिंग रोकते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं।