‘मेरे साई’ में दिखेगी दृशा कल्याणी, लेंगी ध्रुती मंगेशकर की जगह
मुंबई
अभिनेत्री दृशा कल्याणी कार्यक्रम ‘मेरे साई’ में झिपरी का वयस्क किरदार निभाएंगी।
यह कार्यक्रम झिपरी और साई बाबा के रिश्ते को दिखाता है। कार्यक्रम में भी जल्द बदलाव होता दिखाई देगा। दर्शकों को अब स्टार-कास्ट के साथ-साथ कहानी में भी प्रगति दिखाई देगी।
दृशा झिपरी के बचपन का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार ध्रुती मंगेशकर की जगह लेंगी। वह कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक साईं बाबा की मदद करती दिखाई देंगी जैसा कि वह बचपन में किया करती थी।
दृशा ने कहा, ‘‘मैंने ‘मेरे साई’ के पहले के एपीसोड देखे हैं और दर्शकों ने झिपरी और साईं बाबा के रिश्ते को खूब पसंद किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि दर्शक झिपरी के वयस्क किरदार को भी पसंद करना जारी रखेंगे, जो मैं निभा रही हूं।’’ वह हर साल अपने परिजनों के साथ शिरडी की यात्रा करने जाती हैं ताकि साई बाबा का आशीर्वाद उनपर बना रहे।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            