मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में धमाकों से 17 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी
 मैक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखों के गोदामों में गुरुवार को एक के बाद एक हुए कई विस्फोटों में कम से कम 17 लोगों की जान चली गई। उनमें ऐसे लोग भी हैं जो राहत एवं बचाव में जुटे थे। टूलटेपेक शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे पहला विस्फोट हुआ और फिर आग अन्य गोदामों तक फैल गई।

पुलिस और अग्निशमन दल आग बुझाने के प्रयास में लगे थे। रेडक्रॉस ने ट््वीट किया है कि गुरुवार सुबह आग में पुलिस और अग्निशमनकर्मियों समेत जिन लोगों की जान चली गई , उस पर हमें गहरा दुख है।