मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराया, लीवरपूल भी जीता

मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराया, लीवरपूल भी जीता

लंदन
मैनचेस्टर सिटी ने अपने घरेलू मैदान में हुए डर्बी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि लीवरपूल फुलहम पर 2-0 की जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। मारिजियो सारी के मार्गदर्शन में चेल्सी का अजेय अभियान जारी है लेकिन रविवार को एवर्टन के खिलाफ घरेलू मैदान पर गोल रहित ड्रा खेलने के बाद टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई। आर्सेनल ने भी उत्तरी लंदन के प्रतिद्वंद्वी स्पर्स को पछाड़कर चौथा हासिल करने का मौका गंवा दिया जब उसने हेनरिक माखितारिन के अंतिम लम्हो में दागे गोल की बदौलत वोल्व्स से 1-1 से ड्रा खेला। मैनचेस्टर सिटी की टीम 12 मैचों में 32 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज लीवरपूल के इतने ही मैचों में 30 अंक हैं। चेल्सी की टीम 28 अंक के साथ तीसरे जबकि टोटेनहैम की टीम 27 अंक से चौथे नंबर पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम 20 अंक के साथ आठवें पायदान पर है।