मोदी की तारीफ के बाद देवगौड़ा ने कहा, 'पीएम हैं स्मार्ट'

बेंगलुरु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की तारीफ की थी। इसके एक दिन बाद बुधवार को जेडीएस सुप्रीमो ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। जेडीएस प्रमुख ने कहा कि लोकसभा में सांसद के तौर पर वह बेहतर काम कर रहे हैं तो इसकी वजह पीएम मोदी + ही हैं। देवगौड़ा ने पीएम मोदी के प्रोत्साहित करनेवाले व्यवहार की भी तारीफ की।

हालांकि, दोनों नेताओं के बीच सराहना की इन खबरों के बीच देवगौड़ा ने स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन जैसी कोई बात नहीं है। यह शिष्टाचार का हवाला है और इसके कोई राजनीतिक अर्थ नहीं हैं। पूर्व पीएम ने कहा, 'बीजेपी और जेडीएस के बीच चुनाव बाद गठबंधन को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।' बता दें कि राजनीतिक विश्लेषक और मीडिया पोल्स में कर्नाटक + में गठबंधन सरकार की बात कही जा रही है।

देवगौड़ा ने कहा, 'यह सच है कि 2014 में मैंने कहा था कि अगर बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो मैं अपनी लोकसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दूंगा। मैंने सदस्यता छोड़ने का भी फैसला कर लिया था, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे आग्रह किया कि मैं अपना फैसला बदलूं क्योंकि देश को वरिष्ठ राजनेताओं के अनुभव की जरूरत है।'