युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया की तोड़ी कमर, झटके 6 विकेट

मेलबर्न
कैप्टन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला शानदार रहा है। वनडे सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे चहल ने 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटक मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चहल की फिरकी में ऐसे उलझे कि अंत तक वे उससे उबर नहीं पाए। चहल ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। युजवेंद्र चहल को एक ही ओवर में दो बड़ी सफलताएं मिलीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कुल 6 विकेट झटके। चहल की गेंद पर धोनी ने शॉन मार्श (39) को स्टंप आउट कर दिया और उसी ओवर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा (34) को भी अपनी ही बॉल पर कैच पकड़कर आउट कर दिया। चहल ने उस्मान को कॉट ऐंड बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। इसके साथ ही चहल ने ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट गेंदबाजी के मामले में भारत के ही तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अगरकर ने मेलबर्न में ही 2004 में 42 रन देकर छह विकेट झटके थे।
युजवेंद्र चहल की बॉल पर रोहित ने स्टॉइनिस (10) का कैच पकड़ा। इस तरह युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी ने टीम ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। चहल को रिजर्ड्सन (16) के रूप में चौथी कामयाबी मिली। केदार जाधव ने रिचर्ड्सन का कैच पकड़ा। चहल को पंचवी सफलता पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में मिली। चहल की बॉल पर हैंड्सकॉम्ब lbw हो गए। इस पर भी चहल उनके विकेट लेने का सिलसिला नहीं रुका और उन्होंने एडम जम्पा (08) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस मैच में कुलदीप यादव की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का यह मैच निर्णायक मैच है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीत चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को 8 रन के स्कोर पर ही एलेक्स कैरी के रूप में पहला झटका लग गया था। 49 रन पर दो विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 73 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को उबारने की पूरी कोशिश की, लेकिन चहल के हाथ में गेंद आते ही उन्होंने पहली ही बॉल पर शॉन मार्श को आउट कर दिया। इसके बाद उनकी शानदार गेंदबाजी कमाल पर कमाल करती गई। चहल ने 10 ओवर में 6 विकेट लेकर मात्र 42 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट गेंदबाजी (वनडे)
6/42: अजीत अगरकर vs Aus, मेलबर्न, 2004
6/42: युजवेंद्र चहल vs Aus, मेलबर्न, 2019
6/43: मिशेल स्टार्क vs Ind, मेलबर्न, 2015
6/45: क्रिस वोक्स vs Aus, ब्रिसबेन, 2011
वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/4: स्टुअर्ट बिन्नी vs Ban, 2014
6/12: अनिल कुंबले vs WI, 1993
6/23: आशीष नेहरा vs Eng, 2003
6/25: कुलदीप यादव vs Eng, 2018
6/27: मुरली कार्तिक vs Aus, 2007
6/42: अजीत अगरकर vs Aus, 2004
6/42: युजवेंद्र चहल vs Aus, 2019
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
5/42 युजवेंद्र चहल, मेलबर्न, 2019
5/15 रवि शास्त्री, पर्थ, 1991
5/29 सकलैन मुश्ताक, ऐडिलेड, 199