यूक्रेन की ये फिल्मकार अब बालीवुड में रखेगी कदम
मुंबई
अपनी पिछली दो निर्देशित फिल्मों ‘तीन और आधा’ तथा ‘नामदेव भाऊ : इन सर्च ऑफ साइलेंस’ के फिल्मोत्सव में प्रशंसा बटोरने के बाद यूक्रेन की फिल्मकार दार गाई (दारिया गाईकालोवा) अब बालीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में नाटक का निर्देशन करने के लिए आमंत्रण मिलने पर पहली दफा भारत आने वाली दार को उम्मीद है कि फिल्म पर काम शुरू करने के बाद भारतीय सिनेमा के बारे में उनकी बेहतर समझ बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पांच फीचर फिल्में योजना में हैं। इसमें से एक बालीवुड फिल्म है। यह मेरी पहले की फिल्मों के मुकाबले अधिक कॉर्मिशयल होगी।’’ धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दोरान निर्देशक ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म निर्माण की उस शैली को मैं किस तरह अपनाऊंगी।’’ उनकी फिल्म ‘नामदेव भाऊ....’ से फिल्मोत्सव का आगाज हुआ था और इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। अपनी बालीवुड फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म लाइट कॉमेडी है, जो उत्तर प्रदेश के परिवेश पर आधारित होगी।