यूनान के स्टीपास और अमेरिका की कोलिंस आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

यूनान के स्टीपास और अमेरिका की कोलिंस आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

मेलबर्न
यूनान के ‘जाइंट किलर’ स्टेफानो स्टीपास ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । रोजर फेडरर को हराने वाले स्टीपास ने तीन घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 7 . 5, 4 . 6, 6 . 4, 7 . 6 से जीत दर्ज की । वहीं महिला वर्ग में अमेरिका की 44वीं रैंकिंग वाली डेनियेले कोलिंस ने रूस की अनास्तासिया पी को 2 . 6, 7 . 5, 6 . 1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । अब उसका सामना चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा या 15वीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की एश बार्टी से होगा । अमेरिका में ज्यादातर कालेज स्तर पर ही खेलने वाली कोलिंस ने चौथे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर को हराकर उलटफेर किया था।