ये हैं बॉलिवुड फिल्‍मों की 5 सबसे 'खराब' गर्लफ्रेंड्स, असल जिंदंगी में कोई नहीं करना चाहेगा डेट

ये हैं बॉलिवुड फिल्‍मों की 5 सबसे 'खराब' गर्लफ्रेंड्स, असल जिंदंगी में कोई नहीं करना चाहेगा डेट

बॉलिवुड फिल्‍मों में टॉक्‍सिक रिलेशनशिप्‍स को ग्‍लोरिफाई किया जाता रहा है। पहले दिखाया जाता है कि कपल एक-दूसरे को टॉर्चर कर रहे हैं, फिर उनका पैचअप होता है और आखिर में साथ में कहीं सनसेट देखते हुए फिल्‍म का 'द एंड' हो जाता हैं। वहीं, रियल लाइफ में हैपी एंडिंग्‍स अलग होती हैं। बॉलिवुड के बॉयफ्रेंड्स जैसे 'कबीर सिंह' हमेशा निशाने पर रहते हैं लेकिन टॉक्‍सिक गर्लफ्रेंड्स पर चर्चा कम होती है। यहां हम कुछ ऐसी गर्लफ्रेंड्स, पत्नियों या मंगेतर के बारे में बता रहे हैं जिन्‍होंने साबित कर दिया कि पार्टनर ऐसा हो तो साथ नहीं रहा जा सकता...

​'रब ने बना दी जोड़ी' की तानी

तानी (अनुष्‍का शर्मा) अपने पति को धोखा देने के अलावा एहसान फरामोश भी है। वह सपॉर्टिव और केयरिंग पति होने के बाद भी एक दूसरे शख्‍स के प्‍यार में पड़ जाती है।

​'तनु वेड्स मनु' की तनु

तनु (कंगना रनौत) मनु को रिजेक्‍ट करने के बाद भी साथ रहती है और दूसरी तरफ उसका बॉयफ्रेंड भी होता है। वह रूड और सेल्‍फिश है। मनु (आर माधवन) ने दोनों बार उसे क्‍यों चुना, यह तो वही बता सकता है।

​'प्‍यार का पंचनामा 2' की रुचिका

चीकू (नुसरत भरूचा) परेशान करने वाली गर्लफ्रेंड होता है। वह बॉयफ्रेंड की प्राइवेसी में दखल देती है ताकि सोशल मीडिया पर उसकी एक्‍स का पता लगा पाए। वह बॉयफ्रेंड के पीठ-पीछे उसकी गर्लफ्रेंड्स से बात करती है और अपने बेस्‍ट फ्रेंड (लड़का) के बारे में झूठ बोलती है। यह चीज चीकू के बॉयफ्रेंड को असहज करती है।

​'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की नताशा

दोस्‍त आपस में यहां तक बात करते हैं कि दुश्‍मन को भी नताशा (कल्कि केकलां) जैसी शिकायत करने वाली गर्लफ्रेंड ना मिले। वह अपने मंगेतर की बैचलर ट्रिप को क्रैश करती है क्‍योंकि वह हमेशा उस पर शक करती है, जब वह उसे वीडियो कॉल पर दूसरी लड़की से बात करती देखती है। आखिर में कबीर (अभय देओल) इंगेजमेंट तोड़ देता है।

​'हंसी तो फंसी' की करिश्‍मा

करिश्‍मा हर बार अपने बॉयफ्रेंड से अपसेट हो जाती है। वह हमेशा उसे छोड़ देने की धमकी देती है। वह बॉयफ्रेंड से बहुत उम्‍मीदें रखती है और बड़ों की तरह बात करने के बजाय ब्रेकअप की रट लगाए रहती है क्‍योंकि उसे मालूम होता है कि वह रिलेशनशिप को जाने नहीं देगा।