रघुनंदन शर्मा बोले-  बीजेपी हारी तो शिवराज जिम्मेदार!

रघुनंदन शर्मा बोले-  बीजेपी हारी तो शिवराज जिम्मेदार!

भोपाल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिराजसिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश में बीजेपी हारती है तो उसके जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान होंगे. उन्होंने कहा कि 'माई के लाल' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नही होता तो प्रदेश में 10 से 15 सीटें अपने आप बढ़ जातीं.

पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफी मेहनत की. अगर बीजेपी जीतती है तो उसका श्रेय शिवराज की कड़ी मेहनत को जाएगा लेकिन अगर कहीं बीजेपी हारती है तो इसका भी श्रेय शिवराज सिंह चौहान को ही जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवराज अगर भावावेश में नही आते तो आज असमंजस की स्थिति नहीं होती. मुख्यमंत्री के भावावेश में आने से हुआ बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है.

बता दें कि आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया था कि कोई माई का लाल देश में आरक्षण खत्म नहीं कर सकता. शिवराज ने कहा था कि बाबा साहब अंबेडकर की बदौलत नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और वो स्वयं मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बने हैं.

वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला बताया गया है. यानी कि दोनों ही दल सरकार बनाने के जादुई आंकड़े के करीब हैं, लेकिन आखिर में बहुमत होगा किसके साथ, इसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा है.