रजनीकांत की ‘2.0’ का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, अक्षय के नाम बना ये रिकॉर्ड!
मुंबई
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रोबोट 2.0 का दुनियाभर के फैंस को इंतजार था। फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफसि पर जबरदस्त हिट साबित हुई। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में 2.0 ने एवेंजर्स और बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया।
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ ‘2.0’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद सेंकड हाई ओपनर मूवी बन गई है।
इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी पहले दिन 20.25 करोड़ कमाने में कामयाब रही और अब हिंदी भाषा के दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है।
फिल्म 2.0 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 103 करोड़ का बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल की मानें तो फिल्म ने हिंदी में 20 करोड़ की कमाई की है और साउथ में 41 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, अगर अक्षय कुमार की बात करें तो इनके नाम भी एक रिकॉर्ड बन गया। 2.0 से अक्षय ने अपनी पिछली 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
अक्षय कुमार ने साल का अंत बड़ी ही बेहतरीन फिल्मों से अंत किया, जिसमें फिल्म गोल्ड ने बढियां बिजनेस किया जबकि पैडमैंन ठीक-ठाक रही। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने यह अनुमान लगाया है कि 2.0 वीकेंड्स पर अच्छा बिजनेस कर सकती है।
फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और टिकट की सेल भी अच्छी हो रही है। बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार का रोल विलेन का है जो कि काफी जबरदस्त रखा गया है। वहीं रजनीकांत एक रोबोट बने हुए हैं जिनका साथ एमी जैक्सन निभाती हुई नजर आती हैं।