रविवार को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे PM मोदी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बेमचा में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लिहाजा, पीएम की सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी के संयोजक सांसद चंदूलाल साहू ने प्रेसवार्ता कर दी है.
तैयारियों के संदर्भ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि 65 प्लस की लक्ष्य प्राप्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जोर-शोर से कार्य कर रहे हैं. महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बेमचाभाठा में करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. उनके साथ रमेश बैस, भूपेंद्र सवन्नी के साथ महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी समेत आरंग विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ का सहारा लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. किसान के कर्जमाफी के सवाल पर सांसद ने कहा कि कर्नाटक में भी उन्होंने चुनाव जीतने के बाद कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन अभी तक वह नहीं हो पाया है. बीजेपी अपने सभी वादों को पूरा करती है और इस बार भी संकल्प पत्र में किए गए संकल्प को जरूर पूरा करेगी.