राजधानी में चढ़ी रंगों की खुमारी, यूथ ने इस अंदाज में मनाई होली

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रंगों की खुमारी चढ़ने लगी है. होलियाना माहौल अपने पूरे शबाब पर है. लोग पूरी तरह होली के रंग में रंगे हुए हैं. होली के एक दिन पहले रायपुर में डीजे की धून और पूल पार्टी के साथ रेन डांस का भी मज़ा लिया. फिल्मी गीतों पर युवाओं ने रेन डांस किया और होली की मस्ती की.