जिला अस्पताल को बनायेंगें बेहतरीन चिकित्सा संस्थान - कलेक्टर
कोण्डागांव
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय के जिला अस्पताल की सुरते-हाल बदलने की कवायद शुरु हो गई है। जिले के आमजनता के उपचार हेतु एकमात्र चिकित्सकीय संस्थान होने के कारण इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए यहां शीघ्र ही लिफ्ट सुविधा, जनरेटर, वेंटिलेटर मशीन भी उपलब्ध होगी। इस क्रम में जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 19 नवम्बर को आहूत की गई थी। जिसमें उनके द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन, आधारभूत औषधियों के भण्डारण, पोषण पुर्नवास केन्द्र, मरीजों के परिजनो के ठहरने, भोजनादि व्यवस्था, पेयजल, विद्युत जैसे मुद्दो पर गहन समीक्षा की गई। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न जिला अधिकारियों को अस्पताल से संबंधित दायित्व भी सौंपे।
जिसके तहत अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु नगरपालिका कोण्डागांव, पोषण पुर्नवास केन्द्र का प्रभार महिला बाल विकास विभाग, मरीजों के परिजनो के लिए भोजन आदि व्यवस्था के लिए खाद्य विभाग, लिफ्ट निर्माण एवं पोस्टमार्टम गृह के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रति सोमवार को अस्पताल प्रबंधन के विषय पर बैठक ली जावेगी और यह भी देखा जायेगा कि व्यवस्था में सुधार किस प्रकार किया जा सके।
इसके साथ ही अस्पताल परिसर स्थित किचन शेड में लकड़ी और मिट्टी के चुल्हे में भोजन पकाते ग्रामीणों को देखकर जिला कलेक्टर ने खाद्य विभाग को यहां लगभग 40 गैस सिलेण्डर एवं स्टोव की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में उपस्थित चिकित्सको ने भी अस्पताल में डिजीटल एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर मशीन, एनएस्थेसियां विशेषज्ञ की नियुक्ति रात्रिकालीन पाली में उपस्थित चिकित्सको की सुरक्षा जैसे मुद्दो को कलेक्टर के समक्ष रखा। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में उन्हें निराकरण का भरोसा दिलाया। उनका मानना था कि चिकित्सको के अवकाश संबंधी नियमो में सुधार होना चाहिए और चिकित्सको के एक साथ अवकाश जाने पर विकल्प के तौर पर अन्य चिकित्सको का उपलब्ध रहना जरुरी है। इसके पूर्व जिला कलेक्टर ने अस्पतालों के मेडिकल वार्डो का निरीक्षण करते हुए मरीजों से कुशलक्षेम को जाना। इनमें श्वास रोग से पीड़ित मरीज गोकुल मल्लिक तथा शराब पीने के आदी युवक सावन नाथ को शराब छोड़ने की नसीहत दी। इसके अलावा उनके द्वारा ग्राम सोड़सिवनी और कनेरा से आए ग्रामीणों से उनके स्मार्ट कार्ड से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया गया।
इस दौरान एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. एस.के.कनवर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र नेताम, खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वरुण नागेश, सिविल सर्जन डॉ.एस.पी.वारे, तहसीलदार ऋतु हेमनानी, डीपीएम सुश्री सोनल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।