सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल

सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल

सुकमा 
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने रविवार को हिंसा की घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने भेज्जी के एलाड़मड़गु इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान पहुंच गए हैं. सर्चिंग पर निकले जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. घायलों का नाम कुराम दारा, सोड़ी मुक्का और आस वीरा बताया जा रहा है. 

सुकमा के नक्सल आॅपरेशन के एएसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक आज डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए जंगलों में निकले थे. इसी दौरान एंबुस लगाए नक्सलियों ने भेज्जी के एलाड़मड़गु इलाके में आईईडी ब्लास्ट कर दिया. घायलों जवानों को जंगलों से निकालकर बेहतर इलाज के लिए रवाना करने की कवायद की जा रही है.