राज्य सरकार आज IAS-IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले कर सकती है
भोपाल
राज्य सरकार आज आईएएस और आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले कर सकती है। आईएएस अफसरों में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसर बदले जा सकते हैं। वहीं करीब दो दर्जन पुलिस अधीक्षक प्रभावित हो सकते हैं डीआईजी की पदस्थापना में भी बदलाव किया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को शासन ने उच्च पुलिस अफसरों की तबादल सर्जरी की है। इसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि सरकार बड़े पैमाने पर मैदानी अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल करेगी।
सूत्रों की मानी जाए तो करीब दो दर्जन जिला पुलिस अधीक्षकों के तबादले करने की तैयारी हो चुकी है। इसमें अधिकांश पुलिस अधीक्षकों को बटालियनों में कमाडेंट या पुलिस मुख्यालय भेजा जा सकता है। जबकि कुछ पुलिस अधीक्षकों को दूसरे जिलों में पदस्थापना दी जा सकती है। वहीं खरगौन, उज्जैन, रतलाम और चंबल रेंज में नए डीआईजी की पोस्टिंग की जाना है। रीवा जिले में एसपी खाली है। यहां पर भी पदस्थापना की जाना है।