राज्यपाल-CM कमलनाथ ने की मां गौरी की पूजा, दिया ये संदेश

भोपाल. नवरात्र (Navratri) की धूम पूरे मध्‍य प्रदेश में है. जबकि अष्टमी पूजा पर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon)और मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) भी देवी आराधना में लीन दिखे. राज्यपाल ने अष्टमी के मौके पर आज राजभवन में कन्या भोज का आयोजन कराया, जिसमें राजभवन के अलावा आसपास के इलाकों से आई कन्याओं को भोजन कराया गया. वहीं राज्यपाल ने कन्याभोज के बाद बालिकाओं को पेन-पेंसिल दिए. जबकि मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस पर अष्टमी की पूजा अर्चना करने के साथ प्रदेश के विकास की कामना की.

हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन ने इससे पहले राजभवन में अष्टमी की पूजा अर्चना की और कन्या भोज के जरिए बालिका बचाओ का संदेश दिया. राज्यपाल ने कहा है कि नवरात्र का पर्व इस बात का संदेश लेकर आता है कि बालिका अपराध की प्रवृत्ति वालों को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए और नारी शक्ति की पूजा करनी चाहिए.

नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महोगौरी है. और आज के दिन कन्या पूजन को शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन फलदायी होता है और यही कारण है कि राज्यपाल ने शुभ मुहूर्त में पंडितों की मौजूदगी में कन्या भोज का आयोजन हुआ.

जबकि सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज देवी आराधना में लीन दिखे. मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस पर अष्टमी की पूजा अर्चना की और प्रदेश के विकास की कामना की. उन्‍होंने अष्टमी पर आज का दिन रिजर्व रख पूजा अर्चना में बिताया, तो कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री भी नवरात्र के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. जी हां, प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा भी देवी आराधना में लीन हैं. शर्मा ने होशंगाबाद के अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित गरबा महोत्सव में दिव्यांग बच्चों का सम्मान किया और उनके साथ गरबा खेला.

दरअसल, अष्टमी की पूजा का खासा महत्व है और यही कारण है कि आज के दिन राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत मंत्री भी देवी भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं.