कांग्रेस नेता के पुत्र को खेत में मारी गोली
सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पगारा रोड पर आज कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के सदस्य के पुत्र को को उसके फार्म हाउस में घुसकर गोली मार दी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार भूतेश्वर मंदिर निवासी कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला के पुत्र दुष्यंत सिंह बुंदेला दोपहर पगारा रोड स्थित अपने फार्म हाऊस पर थे, उसी दौरान चार लोगों ने खेत में काम कर रहे दुष्यंत को गोली मार दी, जो उनके कमर में लगी है। घायल दुष्यंत को बुदेंलखंड मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में दुष्यंत ने आरोपियों में शिवभानु सिंह, अशोक सिंह और दो अन्य के नाम बताए हैं। बताया गया है कि दुष्यंत की पत्नी ने दो माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसकी पत्नी के परिजन अशोक सिंह और शिवभानु के आवेदन पर मर्ग कायम कर जांच के बाद दुष्यंत बुंदेला पर दहेज एक्ट और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।