राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र चितालंका का किया अवलोकन
रायपुर
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान चितालंका स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहालों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्हें कविता सुनायी। इन बच्चों की पूरी लय के साथ कविता प्रस्तुति से प्रसन्न होकर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बच्चों को फल और टॉफियां बांटी और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आंगनबाड़ी केन्द्र के रसोईघर और रेडी-टू-ईट फूड का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों और माताओं के लिए तैयार किये जा रहे नाश्ता हलुवा के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से जानकारी ली। श्रीमती पटेल ने दो गर्भवती माताओं श्रीमती लोकेश्वरी साहू एवं श्रीमती सरिता नाग की गोद भराई रस्म पूरी की और छह महीने के दो शिशुओं आराध्या एवं जिया को अन्न प्रासन्न कराया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वीणा नाग ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र में छह माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 31 तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग के 12 बच्चे दर्ज हैं। वहीं 7 गर्भवती माताओं सहित 4 पोषक मातायें पंजीकृत हैं। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।