छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल

छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल

रायपुर
मुख्यमंत्री का पद संभालते ही भूपेश बघेल ने 'नया छत्तीसगढ़’ बनाने का संकल्प दोहराते हुए सोमवार को तीन बड़े फैसले लिए। कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के अलावा धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया गया। जबकि तीसरा फैसला झीरम घाटी से संबंधित है। राज्य सरकार ने झीरम घाटी में नक्सली हमले का शिकार हुए कांग्रेस नेताओं के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। बता दें कि इस हमले में नंद कुमार पटेल जैसे प्रमुख नेताओं सहित कुल 29 लोग इसमें मारे गए थे।


शपथग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि 10 दिनों के अंदर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जाएगा। ये दो निर्णय आज (सोमवार) लिए गए।’


सीएम ने कहा, 'हमारा तीसरा फैसला झीरम घाटी से संबंधित है। नंद कुमार पटेल जैसे प्रमुख नेताओं सहित कुल 29 लोग इसमें मारे गए थे। अबतक षड्यंत्रकारियों का खुलासा नहीं हो पाया है। इतिहास में राजनेताओं का ऐसा नरसंहार कभी नहीं हुआ। इसलिए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। बता दें कि भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इससे पहले मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के थोड़ी देर बाद ही किसानों का कर्ज माफ करने के आदेश पर साइन कर दिया था। इस आदेश के साथ ही किसानों को सरकारी और सहकारी बैकों द्वारा दिया गया 2 लाख रुपए तक का अल्पकालीन फसल ऋण माफ हो जाएगा। इस फैसले के अलावा सरकार ने कन्या विवाह और निकाह योजना में संशोधन कर अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करने का फैसला लिया। इसके साथ ही सरकार ने अब सभी आदिवासी अंचलों में जनजातियों में प्रचलित विवाह प्रथा से होने वाले एकल और सामूहिक विवाह में भी सहायता देने का फैसला किया है।