रामगोपाल का मायावती पर जुबानी हमला, कहा- यादव वोट नहीं मिलता तो BSP को मिलती 4 सीटें

लखनऊ
लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को करारी हार देखने को मिली। जिसके बाद मायावती ने हार का ठीकरा सपा मुखिया अखिलेश यादव पर फोड़ा है। इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने मायावती पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीएसपी से बड़ी हमारी पार्टी है। उन्होंने कहा कि अगर यादवों ने वोट नहीं दिया होता तो बीएसपी 10 की जगह 4 या 5 सीटों पर ही सिमट जाती।
इससे पहले यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट कर मायावती हमला बोला है।उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी के लिए मायावती का रूख जानकर बहुत दुःख हुआ। शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता, वो अपमान भी नहीं पचा पाता।
उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए दिल्ली कार्यालय में बुलाई गई बैठक में मायावती ने अगले 6 महीने के भीतर होने वाले यूपी की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया।