रायबरेली में उम्मीदवारों की असामयिक मौत के कारण तीन ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित 

रायबरेली में उम्मीदवारों की असामयिक मौत के कारण तीन ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित 

रायबरेली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के 18 जिलों में आज यानी (15 अप्रैल) को वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। तो वहीं, रायबरेली जिल में तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव स्थागित कर दिए गए है। दरअसल, ये कदम जिला प्रशासन ने प्रधान पद के उम्मीदवारों की असमायिक मृत्यु के चलते उठाया है। बता दें कि हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की असामियक मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया। अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा। 

स्थानीन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी हरी प्रसाद मौर्या की हृदय गति रुक जाने से बीती 11 अप्रैल को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। मृतक के भाई गुरु प्रसाद मौर्य ने निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान का चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। तो वहीं, रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गांव के प्रधान पद के चुनाव को स्थगित करते हुए गांव में नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। 

बता दें कि बछरांवा ब्लॉक के पहनासा गांव और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला गांव में भी प्रधान पद के पत्याशियों की असामिक मौत हो गई है। प्रधान पद के प्रत्याशियों की असामिक मौत होने के बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने यहां पर भी चुनाव को स्थगित करते हुए गांव में नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। नए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अब 16 अप्रैल को नामांकन, 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 अप्रैल को नाम वापसी के समय के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे तथा 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। वर्तमान चुनावी प्रक्रिया में गांव के 11 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।