राहुल का मालवा दौरा जारी, आज का ये है शेड्यूल

राहुल का मालवा दौरा जारी, आज का ये है शेड्यूल

इंदौर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मालवा दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने महाकाल के दर्शन कर मालवा में अपना चुनावी दौरा शुरू किया. उसके बाद उज्जैन, झाबुआ और इंदौर में रोड-शो और सभाएं कीं. आज वो इंदौर-धार और खरगोन का दौरा करेंगे.

राहुल गांधी के मालवा दौरे का आज दूसरा दिन है. वो आज चुनाव अभियान के साथ-साथ पत्रकारों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से भी मुलाक़ात करेंगे. राहुल गांधी पहले प्रेस से मुखातिब होंगे. उसके बाद  10.45 से 11.30 तक इंदौर में उद्योगपतियों,व्यापारियों और प्रोफेशनल्स से मुलाक़ाकर उनसे चर्चा करेंगे.

 करीब पौने बारह बजे वो इंदौर से हेलिकॉप्टर के ज़रिए से इंदौर से धार के लिए रवाना होंगे. धार के कॉलेज ग्राउंड में करीब एक घंटे तक वो जनसभा को संबोधित करेंगे. धार के बाद राहुल गांधी का अगला पड़ाव खरगोन होगा. वो दोपहर 2.15 बजे हेलिकॉप्टर से खरगोन के लिए निकलेंगे और 2.55 बजे खरगोन पहुंचेंगे. यहां दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक नवग्रह मेला मैदान पर उनकी सभा है.

 राहुल शाम 4.40 बजे खरगोन से महू पहुंचेंगे और बाबा साहब की जन्मस्थली जाएंगे. शाम 5.10 बजे वो महू के न्यू दशहरा मैदान पर जनसभा करेंगे. दो दिन के तूफानी दौरे के बाद वो शाम 7 बजे इंदौर लौटेंगे और फिर यहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.