रियलमी C1 कम दाम का बड़ा मुकाबला
नई दिल्ली
ओप्पो के ऑनलाइन ब्रैंड रियलमी का टारगेट शाओमी है और 10 हजार रुपये और इसके नीचे की कैटिगिरी में मुकाबला बहुत कांटे का हो रहा है। रियलमी का नया फोन C1 आया है जो कम दाम में बढ़िया लुक्स, बड़ी बैटरी और कैमरे की क्वॉलिटी पर फोकस कर रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये की वजह से इसके दाम पर पिछले दिनों थोड़ा फर्क पड़ा है।
Realme C1 लुक्स से प्रीमियम डिवाइस का फील देता है। पहली नजर में ब्लू कलर वाली डिवाइस हमें रियलमी2 या कुछ कुछ ऑनर10 जैसी दिखी। 6.2 इंच फुलव्यू डिस्प्ले के साथ इस प्राइस में बड़ी नॉच स्क्रीन मिलती है, जिसका इन दिनों क्रेज तो है लेकिन यह कितने काम की है, इस पर लोगों नजरिया बंटा हुआ है। स्क्रीन बॉडी रैशियो 89 फीसदी के करीब है। मेटल फ्रेम में ग्लास बॉडी है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिला है। बैकपैनल प्लास्टिक का है, पर चीप नहीं लगता। फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमे नहीं है, रियलमी इसकी भरपाई फेस अनलॉक और पासकोड से करता है।
हमें फोन के कैमरे ने भी प्रभावित किया, रियल में डुअल लेंस सेटअप है, 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल के लेंस के साथ, जिससे आपको नैचुरल ब्लर इफेक्ट मिलते हैं, फोकस की स्पीड अच्छी है और इस प्राइस के हिसाब से ठीक रोशनी में खींची गई तस्वीरें अच्छी आती हैं। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तमगा देकर पेश किया गया है। इससे तस्वीर में ब्यूटी इफेक्ट ठीक से आते हैं। सेल्फी कैमरे में स्टीकर इनबिल्ट है और पैनो इफेक्ट जैसे फीचर भी हैं।
एंड्रॉयड 8.1 के साथ कलर ओएस 5.1 में सॉफ्टवेयर के तौर पर यह फोन कई काम की चीजें देता है, जैसे क्लोन एप्स का इनबिल्ट फीचर इन दिनों बहुत जरूरी होता जा रहा है, एप फ्रीजिंग पावर सेवर आपकी बैटरी को लंबी उमर देता है उन एप्स को फ्रीज करके जिन पर आप काम नहीं कर रहे हैं। गेम मोड की तर्ज पर गेम स्पेस का फीचर है। फुलस्क्रीन मल्टीटास्किंग में लैंडस्कैप मोड में दो एप्स पर एक साथ काम कर सकते हैं।
स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से यह लैस है और दो जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है, जिसमें से आपको 7 जीबी से कुछ ज्यादा ही मिलती है। मेमरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें कई बार फोन की स्पीड से थोड़ा समझौता करना पड़ा लेकिन औसत यूजर के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फोन में बहुत तगड़ी 4230 mAh की बैटरी है जो 15 घंटे तक आराम से निकाल सकती है हेवी इस्तेमाल पर भी। अपनी कैटिगिरी में यह इसका यूएसपी बन सकता है। रैम थोड़ा ज्यादा होती तो बेहतर रहता, हालांकि कंपटीशन भी इस दाम में रैम और स्टोरेज पर इससे ज्यादा नहीं दे रहा है। हीटिंग की दिक्कत नहीं आई। डुअल सिम में यह डुअल 4जी और VoLTE को सपोर्ट करता है। यह फोन 6999 रुपये पर लॉन्च हुआ था लेकिन डॉलर के मजबूत होने से इसका दाम हजार रुपये बढ़ गया है। इसके बावजूद अपने इस दाम पर यह रेडमी 6 को कड़ा मुकाबला देता है, फीचर और प्राइस दोनों में।