रेलवे की ओएचई वैन जलकर हुई खाक

जगदलपुर
जगदलपुर स्टेशन यार्ड में खड़ी ओएचई में गुरुवार दोपहर आग लग जाने के कारण जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है।
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी सबसे पहले समीप स्थित सीआरएस आफिस के एक कर्मचारी को लगी। जो दोपहर में लंच के लिए आफिस से घर जाने के लिए निकला था। उसने तत्काल फोन पर स्टेशन मैनेजर एसएस चंद्रा और आरपीएफ थाना को सूचना दी। जिस वैन में आग लगी थी उससे 20 मीटर की दूरी पर एक दूसरी ओएचई वेन खड़ी थी, जिसे वहां से हटाया लिया गया। घटना दोपहर 1.15 बजे की बताई जा रही है और घटना के आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।
ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच के बाद सही स्थिति का पता लग पाएगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल में झाडि?ां ज्यादा है, इसी से लगा जंगल भी है। आग झाडि?ों की तरफ पहले लगी और फिर रेलवे ट्रैक पर खड़ी ओएचई वैन को चपेट में ले लिया। घटना से रेलवे को करीब 50 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। बता दें कि ओएचई वैन रेललाइन में विद्युत लाइन के रखरखाव में उपयोग आती है। यह गाड़ी विद्युत और डीजल दोनों से चलती है। घटना के समय वैन में कोई कर्मचारी नहीं था।