घर के अंदर घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, पांच घायल

घर के अंदर घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, पांच घायल

जांजगीर 
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जांजगीर से अकलतरा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर एक घर में घुस गया. इससे घर में मौजूद तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके अलावा ट्रक का ड्राइवर व हेल्पर भी घटना में घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर थाना क्षेत्र के तिलाई गांव में एक ट्रेल घर में घुसा है. घटना दोपहर 12 बजे के बाद की बताई जा रही है. घटना के बाद डायल 112 व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जायजा ले रही है. ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.