रेप केस का विचारधीन कैदी अस्पताल से फरार, दो घंटे बाद दोबारा पकड़ा

रेप केस का विचारधीन कैदी अस्पताल से फरार, दो घंटे बाद दोबारा पकड़ा

मुंगेली 
छत्तीसगढ़ के मुंगेली के जिला अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया.दरअसल मुंगेली से बालात्कार के आरोपी विक्रम ठाकुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.लेकिन इलाज के दौरान आरोपी विक्रम ठाकुर पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया.जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कोतवाली पुलिस फरार आरोपी के तलाश में जुट गई.वहीं पुलिस की सजगता से आरोपी युवक को उसके एक रिश्तेदार के घर से फिर गिरफ्तार कर लिया गया.जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और अपनी गलती सुधारी. वहीं बलात्कार के आरोपी को इलाज के बाद कोतवाली में रखा गया है.जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. गौरतलब है कि आरोपी विक्रम सिंह पर नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी पर 376 और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

जांच अधिकारी आरके परस्ते के अनुसार आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, उसी दौरान आरोपी ने पुलिस से आंख बचाकर अपनी हथकड़ी में से हाथों को खिसकाकर वहां से फरार हो गया था.फिर बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया.आरोपी को पुलिस ने पकड़कर कोतवाली में रखा गया.जिसे बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा.