लखनऊ की श्रुति जाएंगी चाइना बैडमिंटन खेलने

लखनऊ की श्रुति जाएंगी चाइना बैडमिंटन खेलने

 लखनऊ। 
राजधानी लखनऊ के लिए गुरुवार को दूसरी अच्छी खबर है कि लखनऊ की बैडमिंटन खिलाड़ी श्रुति मिश्रा चीन में 20 जुलाई से शुरू हो रही एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। बुधवार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने भारतीय जूनियर टीम घोषित की। इसमें लखनऊ की श्रुति भी शामिल हैं।

श्रुति त्रिवेणी नगर की रहने वाली हैं। उनके पिता मनोरंजन मिश्रा पावर कारपोरेशन में कार्यरत हैं। श्रुति उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में 2013 से ट्रेनिंग कर रही हैं। वह जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। पिछले साल वह भारतीय अण्डर-17 टीम की तरफ से इण्डोनेशिया खेलने गई थीं। श्रुति डबल्स खेलती हैं।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी के सचिव अरुण कक्कड़ ने बताया कि यह अकादमी के लिए बड़ी खुशी देने वाली खबर है। श्रुति एक बेहद प्रतिभाशाली शटलर है। उससे जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में पदक की पूरी उम्मीद है।