लिवरपूल को छह अंक की बढ़त, मैनचेस्टर सिटी की एक और हार

लंदन
लिवरपूल ने एनफील्ड में खेले गये मैच में न्यूकास्टल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर प्रीमियर लीग फुटबाल में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि मैनचेस्टर सिटी को पांच दिन के अंदर दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। लीस्टरसिटी ने लीस्टर में खेले गये मैच में मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से पराजित किया।

दूसरी तरफ टोटेनहैम ने बोर्नमाउथ को 5-0 से आसानी से शिकस्त दी। इससे वह मैनचेस्टर सिटी को पीछे छोड़कर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कार्यवाहक कोच ओले गनर सोल्सजार के रहते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा पॉल पोग्बा के दो गोल की मदद से हडर्सफील्ड पर 3-1 से जीत दर्ज की। 

चेल्सी ने इडेन हैजार्ड के दो गोल से वाटफोर्ड को 2-1 से हराया और तालिका में अपना चौथा स्थान बरकरार रखा। पांचवें स्थान पर काबिज आर्सनल ने ब्रिटन से 1-1 से ड्रा खेला। मैनचेस्टर यूनाईटेड छठे स्थान पर है। लिवरपूल के अब 51 अंक हैं जबकि टोटेनहैम के 45 और मैनचेस्टर सिटी के 44 अंक हैं। चेल्सी के 40, आर्सनल के 38 और यूनाईटेड के 32 अंक हैं।