लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टरप्लान, पदयात्रा से मिलेगी जीत!

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टरप्लान, पदयात्रा से मिलेगी जीत!

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के बाद बीजेपी ने अब 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. जनता को मोदी सरकार की योजनाएं रटाने के लिए पार्टी नेताओं को पदयात्रा पर लगाने जा रही है. पार्टी ने तय किया है कि मंत्रियों से लेकर सांसद तक रोजना 10 किलोमीटर की पदयात्रा कर जनता के बीच पहुंचेंगे. 

2018 चुनाव के नतीजे आने में अभी भले 11 दिसंबर का इंतजार बाकी हो लेकिन बीजेपी ने 2019 के लिए तैयारी शुरु कर दी है. 2019 में दिल्ली किले को फतह करने के लिए पार्टी मंत्रियों से लेकर विधायक और सांसदों को काम पर लगाने जा रही है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी ने प्लान तय किया है.

-बीजेपी नेता केंद्र सरकार की योजनाओं का गांव-गांव तक प्रचार करेंगे
-मंत्री, विधायक और सांसद रोज़ाना 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे


-पदयात्रा के दौरान नेता मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे
-साथ ही योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे
-15 दिसंबर तक सभी नेताओं को अपने अपने इलाके का रोडमैप भेजने के लिए कहा गया है

वहीं 2019 को लेकर बीजेपी की इस तैयारी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस की मानें तो बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है.

केवल पदयात्रा ही नहीं बीजेपी 2019 के लिहाज से आने वाले दिनों में बाइक रैली से लेकर टोली यात्रा समेत कई और अभियानों की शुरुआत करने जा रही है. क्या वाकई में बीजेपी की ये कवायद उसकी नैया पार लगाएंगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.