लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से करेंगे गठबंधन: राजा भैया

लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से करेंगे गठबंधन: राजा भैया

  
कौशांबी

उत्तर प्रदेश में नवगठित जनसत्ता दल के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से गठबंधन कर सकती है।

राजा भैया ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों की कथनी और करनी से ऊब कर उन्होंने आमजन के हितों की लड़ाई लड़ने एवं उनका अधिकार दिलाने के लिए जनसत्ता दल का गठन किया गया है। हम सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित, सांसद, विधायक एवं आईएएस के पुत्र पुत्रियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल चुका होता है।

सेना, पुलिस और पीएसी के जवानों को शहीद होने पर एक करोड़ की धनराशि उनके आश्रितों को देने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने के मामले में 5 साल तक की समय सीमा को समाप्त करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कौशांबी से शैलेंद्रकुमार को जनसत्ता दल का उम्मीदवार घोषित किया।