लोकायुक्त ने 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी को

लोकायुक्त ने 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी को

सीधी
सिंगरौली जिला निवासी मान प्रताप साहू से एक मामले में रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त एसपी के नेतृत्व में की गई।

रीवा लोकायुक्त एसपी ने बताया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के खेरवा गांव के रहने वाले फरियादी मान प्रताप साहू की जमीन के एक कमामले में स्थगन आदेश जारी हुआ था। उस स्थगन को हटवाने के लिए पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने रिश्वत की एक किस्त 10,000 रुपये दे भी दिए थे लेकिन उसकी रिकार्डिंग भी कर ली थी।

उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त के रूप में 20,000 रुपये के लिए खेरवा गांव का चयन किया गया और लोकायुक्त के द्वारा दिए गए 20,000 रुपयों की दूसरी किस्त जैसे ही पटवारी राम सजीवन पनिका के हाथों में दी गई लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।