अनोखी पहल: संक्रमण से बचाने के लिए मरीजो की डे मार्किंग बेड शीट रोज बदली जाएगी
छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले इन दिनों प्रशासनिक कसावट हर विभाग में दिख रही है सीधे जनता से जुड़े विभाग अस्पताल प्रबंधन भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है जिला अस्पताल छिंदवाड़ा चार सौ बिस्तर का अस्पताल है यहां आसपास के जिलों से भी मरीज आते है इसी वजह से अस्पताल में साफ सफाई का प्रबंधन बराबर नही हो पाता है मरीजो की देखभाल के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नही होने की वजह से अस्पताल को साफ सुथरा रखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने प्राथमिक तौर पर अस्पताल को साफ सुथरा रखने की दिशा में कदम उठाते हुए एक अच्छा फैसला लिया है इसमे भर्ती मरीजो के बिस्तर की चादर रोज बदली जाएगी इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए चादर में पूरे सप्ताह के नाम लिखे है यानी सोमवार पर सोमवार ,मंगलवार पर मंगलवार क्रमशः अंकित होगा इससे मरीजो को संक्रमण से बचाया जाएगा अभी प्रदेश सरकार ने चार सौ बिस्तर के इस अस्पताल अठाइस सौ चादरें भेजी है मरीज और परिजन अच्छा महसूस कर रहे है।