वंदे भारत एक्सप्रेस में 'बासी खाना', होटल पर हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली
देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में कथित रूप से बासी खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद कानपुर का एक फाइव स्टार होटल जांच के घेरे में आ गया है। दरअसल, आर्मी के एक कर्नल ने इस संबंध में शिकायत की थी। इस ट्रेन में उस दिन फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी सवार थी।
आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन में भोजन उपलब्ध कराने वाले होटल को दंडित किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत 9 जून को मिली थी। आईआरसीटीसी (पर्यटन) के समूह महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया, 'हमें एक यात्री की ओर से शिकायत मिली है और हम इसपर कार्रवाई करेंगे। पहली नजर में लगता है कि कानपुर के पांच सितारा होटल ने चावल की आपूर्ति की, जो यात्रियों के मुताबिक ताजा नहीं थे। आईआरसीटीसी (उत्तर) के समूह महाप्रबंधक, होटल के भोजन तैयार करने और पैकेजिंग का निरीक्षण कर रहे हैं।'
कुमार ने बताया, 'उन्होंने देखा है कि वे गैर-एसी वाहन में भोजन ले जा रहे हैं जिससे हो सकता है समस्या हुई हो। अत्यधिक गर्मी के कारण चीजें बहुत बिगड़ गई हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती और हम सुधारात्मक उपाय करेंगे।'