विधानसभा चुनाव के लिए 6 हजार बसों का अधिग्रहण, यात्री हो रहे परेशान
रायपुर
छत्तीसगढ़ के रायपुर में चुनाव के मद्देनजर 6 हजार से अधिक बसों का अधिग्रहण निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है, लेकिन इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है जिन्हें बस पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 8 हजार में से 6 हजार वाहनों को अधिग्रहित कर लिया है, इतनी बड़ी संख्या में बसों का अधिग्रहण हो जाने से प्रदेश भर के बस यात्रियों को भटकना पड़ रहा है.हालांकि निर्वाचन आयोग ने चरणबद्ध तरीके से बसों का अधिग्रहण किया था लेकिन दूसरे चरण के चुनाव के लिए 72 सीटें हैं और प्रदेश का लगभग अधिकांश हिस्सा इस चरण में आ जा रहा है.
निर्वाचन कार्य के कारण बस के मालिकों ने भी बिना आनाकानी किए ही अपनी बसें निर्वाचन आयोग को सौंप दी हैं, लेकिन इन सबका खामियाजा आम यात्रियों को ही भुगतना पड़ रहा है.इसी कारण रायपुर बस स्टैंड पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी. लोगों की परेशानी को लेकर कांग्रेस का भी मानना है कि निर्वाचन आयोग को वैकल्पिक व्यवस्था बनानी चाहिए,ताकि आम यात्री इससे प्रभावित न हों.