विधानसभा निर्वाचन 2018 : मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति के संबंध में बैठक आयोजित
बालोद
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौषल ने मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिषा-निर्देषों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र संजारी-बालोद, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही के अभ्यर्थी तथा निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर प्रवेष के लिए रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रवेष पास जारी किया जाएगा। इसके आधार पर ही कोई व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेष कर सकेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण और धूम्रपान पूर्णतः वर्जित रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। मतगणना अभिकर्ता निर्धारित टेबल पर ही बैठकर गणना का कार्य देख सकेगा। मतगणना अभिकर्ता को निर्धारित टेबल के अतिरिक्त अन्य टेबलों में आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियत तिथि को मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारंभ की जाएगी। सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना षुरू की जाएगी। तत्पष्चात ईव्हीएम मषीनों के मतों की गणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना अभिकर्ता मतगणना दिवस को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल पर प्रवेष कर लें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल.गजपाल, एस.डी.एम. बालोद श्री हरेष मण्डावी, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री जी.एल.यादव, एस.डी.एम.गुण्डरदेही श्री आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार पोयाम आदि मौजूद थे।