मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
रायगढ़
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी एवं सभी सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में सभी विधानसभाओं के लिए कल मतदान कार्मिकों को द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक खरसिया श्री छगनलाल श्रीमाली, प्रेक्षक धरमजयगढ़ श्री अब्दुल सामद, सामान्य प्रेक्षक लैलूंगा श्री आर.बी.बागड़े, रायगढ़ श्री मनोज कुमार, सारंगढ़ श्री बीरसाय उरांव, पुलिस प्रेक्षक डॉ.कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन उपस्थित थे। रेण्डमाईजेशन में सभी कर्मचारियों की टीम बनाई गई जो एक साथ एक मतदान केन्द्र में कार्य करेंगे। हर टीम में 4 अधिकारी, एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी एवं वर्ग 1, 2, 3 रहेंगे जो मतदान कार्य में संपादित करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत न्यूनतम सुविधाएं दी गई है। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं नक्सल प्रभावित 64 तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने बताया कि 50 आदर्श मतदान के रूप में व्यवस्था की जा रही है। वहीं 5 विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 5 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4, 5, 6 नवंबर को विधानसभावार ईव्हीएम मशीनों का भौतिक पृथककरण किया जाएगा। 8 नवम्बर को कमिशनिंग प्रशिक्षण, 8 नवम्बर को ही ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। वहीं ईव्हीएम की वास्तविक कमीशनिंग 9, 10, 11 नवम्बर को मतदान कर्मियों की द्वितीय प्रशिक्षण 12, 13, 14, 15 नवम्बर को होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने बताया कि 64 मतदान केन्द्रों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रखा गया है, हालांकि वहां नक्सली वारदात नहीं हुई है। उड़ीसा से लगे हुए नक्सल प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र बरगढ़ एवं महासमुंद जिले लगे हुए है। इन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है। इन क्षेत्रों में उडऩदस्ता दल एवं स्टेटिक सरविलियन्स टीम निरंतर कार्य कर रही है। उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे हुए सुन्दरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लगभग 5000 लीटर शराब जब्त की गई है। इस अवसर पर एसडीएम श्री हरीष एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान एवं श्री सुखनाथ अहिरवार उपस्थित थे।